मकानों के नक्शे जल्द होंगे ऑनलाइन: सिद्धू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 06:55 PM (IST)

संगरूर: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि लोगों को बेवजह धक्के खाने से बचाने के लिए मकानों के नक्शे ऑनलाइन हो जाएंगे।

Image result for navjot singh sidhu

नक्शे ऑनलाइन होने से लोगों को होगी सुविधा 
उन्होंने आज यहां कहा कि नक्शे ऑनलाइन होने से लोगों को सुविधा होगी। उन्हें नगर निगम के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मौजूदा समय में अस्सी फीसदी मकानों के नक्शे ही नहीं हैं। उनके लिए भी वन टाइम सैटलमेंट स्कीम निकालेंगे। सिद्धू ने कहा कि अन्य 67 सेवाएं भी जून माह तक ऑनलाइन कर दी जाएगी। इसके अलावा दमकल विभाग पंद्रह सौ नई नियुक्तियां करेगा । लोगों को मूलभूत सुविधाए मुहैया कराने के लिए एडीबी तथा हुडको से पैसा जुटाया जा रहा है । इस पैसे को तीस साल बाद वापस करना होगा तथा इसकी डेढ़ प्रतिशत ब्याज दर रहेगी। इसकी किश्त पांच साल बाद देना होगा। 

Related image

करतारपुर कोरीडोर पर दोनों देशों की सरकारों को पत्र लिखेंगे
उन्होंने बताया कि करतारपुर साहिब कोरीडोर के बारे में वह दोनों देशों की सरकारों को पत्र लिखेंगे कि जिस स्थान पर गुरू नानक देव खेती करते थे उसके आसपास होटल न बनाए जाए। इस पवित्र स्थान के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाए। इसका मूल स्वरूप ज्यों का त्यों बना रहने दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News