शेयर बाजार में रौनक, सेंसक्स 464 और निफ्टी 148 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 04:40 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कल की गिरावट भूल बाजार शानदार तेजी लेकर बंद हुआ है। आज चौतरफा खरीदारी का दिन रहा। सेंसेक्स, निफ्टी दोनों दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स में 450 अंकों का उछाल आया है और इंडेक्स 36300 के पार बंद हुआ है। इधर निफ्टी भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 10880 के पार टिका है। बैंक शेयरों में भी खरीदारी का ही रुझान रहा और बैंक निफ्टी 150 अंक यानि 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 27400.75 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स भी 100 प्वाइंट चढ़ा है।

आज के कारोबार में विप्रो, टेक महिंद्रा, यश बैंक और एचपीसीएल में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। वहीं, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक और गेल में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज अच्छी बढ़त हुई है। बीएसई का ऑयल एंड गैल इंडेक्स आज 1.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। आईटी, मेटल, रियल्टी और फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 3 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.9 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.79 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 464.77 अंक यानि 1.30 फीसदी की बढ़त के साथ 36318.33 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 149.20 अंक यानि 1.39 फीसदी की मजबूती के साथ 10886.80 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News