गोलक से पैसे चोरी करने वाले नौजवान को खेतों से सेवादारों ने किया काबू

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 04:32 PM (IST)

बटाला(बेरी): बटाला के निकटवर्ती गांव धुपसड़ी में स्थित गुरुद्वारा साहिब में विगत मध्यरात्रि को गोलक से पैसे चोरी करने वाले नौजवान को खेतों से सेवादारों द्वारा काबू करके पुलिस हवाले कर दिया है। 

जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी व बाबा फतेह सिंह जी में बतौर सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी करते ने बताया कि एक नौजवान गोलक तोड़ रहा था और यह देखकर जब मैंने शोर मचाया तो हरमनप्रीत सिंह आदि भी मौके पर आए गए जिसके चलते हमें देखकर नौजवान गुरद्वारा साहिब की इमारत में बनी खिड़की से बाहर भाग खड़ा हुआ जिसे कुछ दूरी पर जाकर खेतों में काबू कर लिया गया। 

तरसेम सिंह अनुसार जब हमने इसका नाम पूछा तो नौजवान ने अपना नाम आशीष पुत्र अनिल निवासी माडल टाऊन बटाला बताया जिसके बाद हमने पुलिस थाना सिविल लाइन को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने के बाद डी.एस.पी सिटी प्रहाद सिंह व एस.एच.ओ. सिविल लाइन परमजीत सिंह भारी पुलिस फोर्स सहित गांव धुपसड़ी में पहुंचे और गांववासियों द्वारा काबू किए उक्त युवक को हिरासत में ले लिया।

इस दौरान दमदमी टकसाल अजनाला व सत्कार कमेटी के सदस्य भाई गुरनाम सिंह जस्सल, भाई लाडा सिंह व भाई रंजीत सिंह साथियों सहित मौके पर पहुंच गए और घटना की जोरदार शब्दों में निंदा करते हुए बनती कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डी.एस.पी सिटी प्रहाद सिंह व एस.एच.ओ सिविल लाइन परमजीत सिंह ने संयुक्त रू प से बताया कि उक्त मामले संबंधी सी.सी.टी.वी. फटेज के आधार पर कार्रवाई करते तरसेम सिंह के बयानों पर मुकद्दमा नबंर, 457,380, 511, 295 तहत उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News