मनाली में ड्राइवरों के लिए बर्फ से जमी सड़क चुनौती से कम नहीं, संभल कर करें सफर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 12:43 PM (IST)

मनाली: मनाली में भारी बर्फबारी के बाद हालात खाफी खराब हैं। यहां के रास्तों पर गाड़ियों का चलाना मतलब जोखिम उठाना है। 17 मील से लेकर मनाली शहर तक सड़क पर जमी बर्फ ड्राइवरों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क पर फिसल रहे वाहनों को देखकर ही डर लग रहा है। ऐसे में मनाली प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि सड़कों पर तभी वाहन चलाएं जब सड़क पर बर्फ न जमी हो। यही नहीं प्रशासन ने जहां आईवैक्स चौक से वाहनों को वन-वे कर दिया है। बस स्टैंड के लिए बसों को भी भेजने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा नेहरू कुंड से आगे किसी भी वाहन को भेजा नहीं जा रहा है। 

प्रशासन का कहना है कि सड़क पर काफी बर्फ जमी है ऐसे में जहां वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है, वहीं प्रशासन ने लोगों व सैलानियों से अपील की है कि खराब मौसम में सुरक्षित स्थलों पर ही रहें। सोमवार को मनाली में मौसम साफ रहा और यहां आने वाले सैलानियों ने यहां के स्नो प्वाइंटों पर जमकर मौज-मस्ती की। मौसम के खुलते ही सैलानी जहां मालरोड पर चहलकदमी करने के लिए निकले, वहीं सड़कों पर वाहनों को चलाना किसी आफत से कम नहीं था। गाड़ियों का यहां पर फिसलना लगातार जारी था। खासकर यह दिक्कत सोमवार सुबह के समय अधिक देखने को मिली। दोपहर होते तक जहां सड़क से बर्फ पिघल गई थी, वहीं वाहन चालकों की भी कुछ हद तक परेशानियां कम हो गईं थीं। मनाली घूमने आने वाले सैलानी जहां इस दौरान शहर के स्नो प्वाइंटों पर मौज-मस्ती करते दिखाई दिए। वाहन चालक भी सड़क का जायजा लेते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News