CM कमलनाथ ने किया 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' का शुभारंभ, BJP पर बोला हमला

1/15/2019 3:27:30 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में किसानों की कर्जमाफ़ी योजना आज से शुरू हो गई। सीएम कमलनाथ ने इस योजना का नाम बदलकर 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' कर दिया है। इसका लाभ प्रदेश के 55 लाख किसानों को मिलेगा। 'जय किसान ऋण मुक्त योजना' की आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि,' प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आधार कृषि है। यह तोहफा नहीं, यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इन्वेस्टमेंट है।'

 

PunjabKesari
 

किसान है अर्थव्यवस्था की नींव
सीएम कमलनाथ ने आगे कहा कि, 'योजना से मुख्यमंत्री नाम हटाया गया। यह योजना किसानों की है इसलिए इसका नाम 'जय किसान ऋण मुक्ति योजना' होगा। किसान को मजबूत करने से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। किसान के बेटे ने पढ़ाई कर ली, लेकिन वह बेरोजगार घूम रहा है, यह भी एक चुनौती है'। सीएम ने कहा कि ''यह एक अभिनव योजना है। किसान अर्थव्यवस्था की नींव है। उसे मजबूत करना ही होगा। किसानों को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस ने 18 दिन में किसान और युवाओं के जीवन के बदलाव पर फोकस किया है। निवेश को लेकर उद्योगपतियो से चर्चा हुई है। अपनी नीति बनाकर निवेश लाने का काम होगा। कई उद्योगपति से बात हुई। जल्द ही निवेश को लेकर जानकारी दूंगा। मध्यप्रदेश अपनी नीति बनाएगा।'
 

PunjabKesari

 

BJP पर कसा तंज
BJP पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि "भाजपा मुझे न समझाए क्या बजट होता है। सरकार की स्थिरता पर सवाल उठाने वाले ही मैदान छोड़ कर भाग गए। कोई प्रलोभन नहीं चलने वाला है। मैं पांच साल बाद मध्य प्रदेश के हर वर्ग को हिसाब दूंगा। मैं तो मोदी जी से भी कहता हूं, आप भी जनता को पांच साल का हिसाब दे दीजिए। इस दौरान नाथ ने भाजपा को हिदायत देते हुए कहा अपने घर का ध्यान रखें,  हमारी चिंता न करें।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News