गांव गया था परिवार, पीलिये के सामान पर हाथ साफ कर गए चोर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 02:14 PM (IST)

बहादुरगढ़: नागरिक अस्पताल परिसर में बने एक क्वार्टर में चोरी हो गई। चोर यहां एक कर्मचारी के कमरे में रखे 20 हजार रुपए, सोने-चांदी के आभूषण व कपड़ों पर हाथ साफ कर गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। मूलत: गांव नीलोठी का निवासी प्रवीण बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। वह अपने परिवार सहित अस्पताल में बने सरकारी क्वार्टर में रहता है। दरअसल, प्रवीण की पत्नी संतो की बहन को बेटी हुई है। 2-3 दिन पहले ही संतो के मायके वाले बहादुरगढ़ में आए थे। पीलिये के लिए खरीदारी की और सामान संतो के कमरे पर रखवा दिया।

रविवार को प्रवीण व संतो गांव नीलोठी चले गए। इसी दौरान चोरों ने कमरे में रखे सामान पर हाथ साफ कर दिया। शाम को प्रवीण व उसकी पत्नी आए तो कमरे की कुं डी टूटी देखकर दंग रह गए। दरवाजा खोला तो भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच की तो पीलिये (कुआं पूजन का शगुन) के लिए आए 35 सूट, 3 सोने की अंगूठी, पांजेब, चुटकी, बच्चों के कपड़े व 20 हजार रुपए गायब मिले। प्रवीण के मुताबिक, उन्होंने देर शाम को ही पुलिस को सूचना दे दी थी लेकिन पुलिस नहीं आई। सोमवार को पुलिस आई और तफ्तीश शुरू की। उधर, क ार्यवाहक शहर थाना प्रभारी तेलूराम ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। परिसर व आसपास लगे सी.सी.टी.वी. की फुटेज चैक की जाएगी। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार का यह वारदात सुलझाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static