पशु संरक्षण अधिनियम मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 02:06 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(धमीजा): गत दिवस जिला पुलिस कुरुक्षेत्र के थाना शहर थानेसर ने पशु संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गत दिवस थाना शहर थानेसर के एस.आई. अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली की पुराने बस अड्डा थानेसर की तरफ से एक कैंटर में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लादकर यू.पी. में कटने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एस.आई. अनिल कुमार ने अपनी पुलिस टीम हवलदार तेजबीर सिंह, ए.एस.आई. प्रदीप कुमार, सिपाही दीपक कुमार के साथ मोहन नगर चौक कुरुक्षेत्र पर नाकाबंदी करके आने जाने वाले वाहनों को चैक करने लगे।

शक के आधार पर पुलिस ने एक कैंटर को रोक कर चैक किया तो उसके अंदर सूअरों को क्रूरतापूर्वक कैंटर केअंदर लादे हुए थे। नाम और पता पूछने पर कैंटर चालक ने अपना नाम अजैब सिंह निवासी जिला यमुनानगर व दूसरे ने अपना नाम सतीश कुमार निवासी जिला यमुनानगर बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू करके उनके विरुद्ध थाना शहर थानेसर में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static