मुंबई टर्मिनल-2 से घरेलू उड़ान में बोर्डिंग पास पर ठप्पा लगवाने की झंझट नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 12:46 PM (IST)

मुंबईः मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के र्टिमनल दो (टी-2) से घरेलू उड़ानों के यात्रियों को अब अपने बोर्डिंग पास पर सुरक्षा जांच की मुहर लगाने की जरूरत नहीं होगी। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) ने सोमवार को यह जानकारी दी। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को चलाने वाली कंपनी एमआईएएल ने विज्ञप्ति कहा कि हवाई अड्डे पर अब ऐसी नवीन जांच प्रौद्योगिकी लगा दी गई है जिससे टी-2 से परिचालन करने वाली सभी घरेलू एयरलाइनों के बोर्डिंग पास पर स्टैम्प लगाने की जरूरत नहीं रह गयी है।

इस सुविधा से मुंबई हवाई अड्डा डिजि यात्रा सुविधा शुरू करने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बनाता है। यह सुविधा नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) और नागर विमानन मंत्रालय और नागरविमान सुरक्षा ब्यूरो की पहल का नतीजा है। इस पहल का मकसद हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए कागजी कार्रवाई कम करना है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, र्टिमनल-2 से घरेलू उड़ान भरने वाले यात्री अब अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ई-गेट रीडर पर बोर्डिंग पास बारकोड या क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने बोर्डिंग पास को प्रमाणित कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News