चीन ने ताइवान को लेकर भारत, अमेरिका समेत छह देशों को दी चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 11:21 AM (IST)

 

बीजिंगः चीन ने ताइवान  को लेकर भारत, अमेरिका समेत 6 देशों को चेतावनी दी है। चीन ने कहा कि पनडुब्बी निर्माण के लिए ताइवान की मदद करने के कदम से इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आघात पहुंच सकता है।

ताइवान को पनडुब्बी निर्माण के लिए प्रस्तावित डिजाइन सौंपने वाली अमेरिका, जापान और यूरोपीय संघ की छह कंपनियों में कथित तौर पर भारत की भी एक कंपनी शामिल है। 
चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि बीजिंग ताइवान को हथियार बेचने और किसी प्रकार का सैन्य संबंध बनाने वाले देश का सख्त विरोध किया है। यह विरोध स्पष्ट तौर पर बना रहेगा।

 उन्होंने अमेरिका और अन्य देशों से इस मसले की संवेदनशीलता को पूर्ण रूप से स्वीकार करने का अनुरोध किया व चीन के एकल सिद्धांत का पालन करते हुए ताइवान को पनडुब्बी कार्यक्रम की अनुमति न देने और उससे किसी प्रकार का सैन्य संबंध खत्म करने को कहा । भारत के भी ताइवान के साथ कूटनीतिक संबंध नहीं है, लेकिन ताइवान नई दिल्ली में ताइपे आर्थिक सांस्कृतिक केंद्र का उपयोग दरअसल दूतावास की तरह करता रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News