ओयो का 10 लाख कमरों के साथ दुनिया की ''सबसे बड़ी'' होटल श्रृंख्ला बनाने का लक्ष्य

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 10:59 AM (IST)

कोलकाताः आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी ओयो होटल्स एंड रूम्स अपने कमरों की संख्या (इन्वेंटरी) को बढ़ाकर 10 लाख करने की रूप-रेखा पर काम रही है। फिलहाल उसके पास कुल 4.6 लाख कमरें हैं। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ओयो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोस ने बताया, 'निकट भविष्य में हमारे पास कुल 10 लाख कमरें होंगे। मुझे लगता है कि यह काम डेढ साल में हो जाना चाहिए।' उन्होंने दावा किया यह ओयो को इस क्षेत्र में 'दुनिया की शीर्ष की कंपनी बनाने में मदद करेगी। अभी हम तीसरे स्थान पर हैं।'

कंपनी के प्रवर्तक रितेश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने 2023 तक कमरों की संख्या को 25 लाख करने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में ओयो के पास 13,000 से अधिक फ्रेंचाइजी और किराए पर लिए होटल हैं। इनमें कमरों की संख्या 4,50,000 से अधिक है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News