रुपया में मजबूती 16 पैसे बढ़कर 70.77 पर खुला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 09:10 AM (IST)

मुंबई: डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। रुपया आज 16 पैसे की बढ़त के साथ 70.77 के स्तर पर खुला है। औद्योगिक उत्पादन वृद्धि के कमजोर आंकडों के बीच विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी तथा घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की वजह से स्थानीय मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की भारी गिरावट के साथ एक माह के निम्न स्तर 70.92 प्रति डालर पर बंद हुआ हालांकि विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने की वजह से घरेलू मुद्रा की गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया।

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया 70.50 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान यह 70.44 रुपये की ऊंचाई को छू गया लेकिन बाद में यह आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और रुपये की विनिमय दर 70.95 तक गिर गयी।  बाद में रुपये में कुछ सुधार आया और अंतत: यह अपने पिछले बंद के मुकाबले 43 पैसों की गिरावट प्रर्दिशता हुआ 70.92 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह 17 दिसंबर के बाद का सबसे निम्न स्तर है। उस दिन विनिमय दर 71.56 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी। शुकवार को रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 70.49 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News