पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, बस में सवार व्यक्ति से नशे की खेप बरामद

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 07:59 PM (IST)

मंडी (नितेश): सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मियों सहित नैशनल हाईवे-21 पर स्थित पुंघ बैरियर पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान हाईवे पर वाहनों की रूटीन जांच के दौरान मनाली से शिमला जा रही प्राइवेट बस (नंबर-एचपी 63.सी.4085) को जांच के लिए रोका गया। चैकिंग में पुलिस दल ने बस की 29 नंबर सीट पर बैठे व्यक्ति की जांच करने पर उससे 776 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी व्यक्ति की पहचान शशिपाल (52) पुत्र प्रेम लाल निवासी गांव छकोह,बरमाणा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20ए61 व 85 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  

आरोपी को न्यायालय में किया जाएगा पेश 

डी.एस.पी. सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सुंदरनगर पुलिस टीम ने 776 ग्राम चरस पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 20,61 व 85 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को मंगलवार को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News