अगर यही हाल रहा तो सड़कों की हालत 15 वर्ष पहले जैसी हो जाएगी- गोपाल भार्गव

1/14/2019 2:51:02 PM

भोपाल: प्रदेश में एक बार फिर सड़कों का मुद्दा गरमा गया है। अभी तक शिवराज सिंह के 'अमेरिका की सड़क' वाले बयान को लेकर कांग्रेस लगातार तंज कसती आई है। लेकिन अब बीजेपी प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 'प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सड़कों का विकास रोक दिया है। यदि यही हालाते रहे तो सड़कों की हालत 15 साल पहले जैसी हो जाएगी। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत सड़कों का टेंडर ना हो पाना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।'

PunjabKesari


बीजेपी नेता भार्गव ने कहा कि 'टेंडर न हो पाने की वजह से सड़कों का कार्य अवरुद्ध हो गया है। भाजपा के शासन काल में जो कार्य सड़कों के चल रहे थे अब उनकी गति धीरे-धीरे बंद होती जा रही है। अब वही स्थिति निर्मित होने जा रही जो पूर्व कांग्रेस सरकार की रही है सड़कों को समय-समय पर बनाने वाले ठेकेदार की सड़कों के निर्माण और मरम्मत का काम नहीं कर पा रहा।' 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BJP, Gopal Bhargav, Opposition Leader, Attack, Congress, CM Kamalnath

भार्गव ने कहा कि 'वर्तमान सरकार स्थिर नहीं है। इसलिए ठेकेदार यह जानने में असमर्थ है कि आने वाले समय में सरकार की क्या स्थिति होगी। जनता आज फिर कांग्रेस के इस रवैये से परेशान होकर सड़क यात्रा से शारीरिक और मानसिक तनाव झेलने को मजबूर हो रही है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News