अफगानिस्तान से US सैनिकों की वापसी के प्लान से आस्ट्रेलिया परेशान

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 12:52 PM (IST)

 

कैनबराः अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के प्लान को लेकर आस्ट्रेलिया ने चिंता जताई है। आस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मरिस पेन ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी मीडिया के हवाले से दिसंबर में पता चला था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की अफगानिस्तान में तैनात अपने सैनिकों को वापस बुलाने की योजना है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, पेन ने कहा कि इस योजना को लेकर आस्ट्रेलिया परेशान है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, अभी बहुत कुछ करना है। मुझे लगता है कि यह आस्ट्रेलिया की चिंता की बात होगी कि देश के साझेदार इस मोड़ पर अपनी दिशा बदल लें।’ पेन 2002 से 2008 के बीच आस्ट्रेलियाई सेना की चीफ रह चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News