9 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री पिछले साल 7% बढ़ी

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः पिछले साल नौ प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में करीब 7 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। बने हुए फ्लैटों की मांग बढऩे से यह इजाफा देखने को मिली। पिछले एक साल में इन शहरों में कुल 2.15 लाख फ्लैट बिके। एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।

शहर 2018 में घरों की बिक्री (यूनिट) बढ़ोतरी/कमी
चेन्नई 14,920 40%
मुंबई 22,413 22%
बेंगलुरु 38,525 19%
पुणे 49,706 16%
कोलकाता 14,166 14%
हैदराबाद 15,486 -17%
गुरुग्राम 9,425 -16%
नोएडा 3,828 -5%
ठाणे 46,347 -2%

आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली कंपनी प्रॉपइक्विटी के मुताबिक पिछले साल नई परियोजनाओं की शुरूआत में 22 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। पिछले साल 1.46 लाख नए फ्लैटों पर काम शुरू हुआ। यह आंकड़ा 2017 में 1.87 लाख का था। बिक्री बढऩे और नई परियोजनाओं में कमी से नहीं बिके फ्लैटों की संख्या में दस प्रतिशत तक की कमी आई है और 31 दिसंबर तक उनकी संख्या छह लाख रह गई। प्रॉपइक्विटी ने गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, ठाणे और चेन्नई के रियल एस्टेट कारोबार का विश्लेषण किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News