ऑस्ट्रेलिया ओपन में खिताब की रक्षा करने उतरेंगे रोजर फेडरर

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 05:27 PM (IST)

मेलबर्न:  ऑस्ट्रेलिया ओपन में लगातार तीसरे खिताब की उम्मीद के साथ उतर रहे महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने कहा कि वह अच्छी लय में हैं और अपने प्रतद्विंद्वियों को चेताया कि वह अच्छा टेनिस खेल रहे हैं। स्विट्जरलैंड के इस दग्गिज खिलाड़ी ने पर्थ में होपमैन कप में खिताब के साथ ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए अच्छा अभ्यास किया और उन्हें पता है कि 37 बरस की उम्र में भी उनके पास मेलबर्न में रिकाॅर्ड सातवां और करियर का 21वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का अच्छा मौका है। यह तीसरा वरीय खिलाड़ी आस्ट्रेलिया ओपन में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार रात रोड लेवर एरेना में उज़्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन के खिलाफ करेगा। उन्होंने कहा, च्च्मैं अच्छा टेनिस खेल रहा हूं। मुझे भरोसा है कि मुझे हराने के लिए मेरे प्रतद्विंद्वी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
PunjabKesari
फेडरर ने खुलासा किया कि 2019 सत्र से पहले लिए ब्रेक का उन्होंने पूरा लुत्फ उठाया। दुनिया के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने मेलबर्न पार्क में संवाददाताओं से कहा, अपने पूरे करियर के दौरान मैं काफी भाग्यशाली रहा कि आफ सत्र के दौरान मुझे किसी मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने कहा, मैं कह सकता हूं कि ब्रेक मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मुझे लगता है कि मैं पहले ही होपमैन कप में दिखा चुका हूं। मैं कल फिर खेलने उतरूंगा। देखते हैं मेलबर्न में कैसा प्रदर्शन रहता है। फेडरर के पहले दौर के प्रतद्विंद्वी इस्तोमिन ने दो साल पहले मेलबर्न में बड़ा उलटफेर करते हुए तत्कालीन गत चैंपियन नोवाक जोकोविच को दूसरे दौर में हराया था। फेडरर ने कहा, मुझे लगता है कि ध्यान शुरुआती दौर पर होगा, विशेषकर कल। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि डेनिस ने नोवाक के साथ क्या किया था। मैंने कुछ साल पहले यहां लगभग पूरा मैच देखा था जब उसने नोवाक को हराया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News