लोकसभा चुनाव को धार देने के लिए राहुल गांधी UP के इस क्षेत्र से करेंगे चुनावी शंखनाद

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 04:16 PM (IST)

आगराः आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। एक तरफ यूपी में सपा-बसपा ने गठबंधन कर चुनाव का शंखनाद कर दिया है तो वहीं अब कांग्रेस भी यूपी में अधिक सक्रिय होती दिख रही है। दरअसल, खबरें सामने आ रही है कि राहुल गांधी आगरा में जल्द ही एक बड़ी रैली करेंगे।

खबरों  के अनुसार राहुल की यूपी में जनसभाएं फरवरी से शुरू होंगी। मंडलवार 15 सभाएं होंगी। हालांकि आगरा में उनकी जनसभा किस तारीख को होगी यह अभी तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे पखवाड़े तक राहुल की जनसभा होगी। 

इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि कांग्रेस यूपी में लोकसभा चुनाव अपने दम पर अकेले ही लड़ेगी। इसके बाद सभी नेताओं ने बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static