थाने में भिड़े दोनों पक्ष के लोग, बीच-बचाव करवाने आए पुलिस कर्मी से भी की धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 01:54 PM (IST)

बिलासपुर(पंकेस): शनिवार को थाना बिलासपुर में एक मामले में आए दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए। बात मारपीट तक पहुंच गई। शोर सुनकर बीच बचाव करवाने आए पुलिसकर्मी से भी हाथापाई व धक्का-मुक्की की गई जिसमें पुलिस कर्मी का चश्मा भी टूट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगाधरी की गांधी कालोनीवासी नरेंद्र शर्मा ने पुलिस को बिलासपुर वासी आशुतोष गर्ग की शिकायत देकर उससे पैसे लेने का आरोप लगाया था। उसी मामले में पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया था। नरेंद्र शर्मा अपने भाई अभिषेक व गौरव के साथ थाने में आया था और आशुतोष भी अपने आदमियों के साथ आया था।

 जांच अधिकारी एच.सी. जुल्फकार ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद उन्हें आपस में बात करने का समय दिया था। दोनों पक्ष थाने के मेन गेट के बाहर बात करने के लिए आ गए व उनकी आपस में बहस हो गई, नौबत हाथापाई व मारपीट तक पहुंच गई। शोर सुनकर एक पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने पहुंच गया। बीच-बचाव करवा रहे पुलिसकर्मी को भी धक्के दिए गए। जांच अधिकारी जुल्फकार ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने में बिठा लिया गया है। मामले की जांच कर जो भी कार्रवाई बनेगी वह कर दी जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static