दल-बदल का दौर शुरू, पूर्व विधायक ने कांग्रेस छोड़ थामा बसपा का दामन

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 12:31 PM (IST)

गाजियाबादः लोकसभा चुनाव को अब कम वक्त रह गया है। लिहाजा अभी से नेताओं के दल बदलने का खेल शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में गाजियाबाद में साहिबाबाद के पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा ने कांग्रेस को छोड़ बसपा का हाथ थाम लिया है।

अमरपाल ने शनिवार को औपचारिक ऐलान करते हुए कहा कि वह बसपा के साथ हैं। इसके साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में सही सिस्टम नहीं होने के कारण उन्होंने पार्टी छोड़ी है। अब बसपा पार्टी की तरफ से जो भी आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा। वह हमेशा बीएसपी के ही रहे हैं।

बसपा जिलाध्यक्ष विनोद प्रधान का कहना है कि पश्चिमी यूपी के प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने पार्टी प्रमुख मायावती के आदेश के बाद ही अमरपाल शर्मा और पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्रसाद प्रधान को पार्टी में शामिल किया है। बता दें कि अमरपाल ने पहले मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए बसपा छोड़ दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static