गेहूं, चना समेत ज्यादातर रबी फसलों का रकबा घटा

punjabkesari.in Sunday, Jan 13, 2019 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्ली : इस साल सरसों को छोड़ सभी प्रमुख रबी फसलों की बुआई पिछले साल से कम हुई है। देशभर में रबी फसलों की बुआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार गेहूं, चना, मसूर, मक्का, ज्वार, जौ, मूंगफली समेत ज्यादातर फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले घट गया है। सभी रबी फसलों का बुआई क्षेत्र पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 4.75 प्रतिशत घटकर 581.50 लाख हैक्टेयर रह गया है। पिछले साल अब तक 610.51 लाख हैक्टेयर में रबी फसलों की बुआई हो चुकी थी।

केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से इस सप्ताह जारी देशभर की रबी फसलों की बुआई के आंकड़ों के अनुसार गेहूं का रकबा पिछले साल के मुकाबले 2.14 प्रतिशत घटकर 294.07 लाख हैक्टेयर रह गया है। पिछले साल देशभर में 300.51 लाख हैक्टेयर में अब तक गेहूं की बुआई हो चुकी थी। चने का रकबा पिछले साल के मुकाबले 10.14 प्रतिशत कम है।

दलहनों की बुआई अब तक 147.91 लाख हैक्टेयर में हुई है जो पिछले साल की समान अवधि के रकबे से 5.90 प्रतिशत कम है। मोटे अनाज का रकबा 44.98 लाख हैक्टेयर दर्ज किया गया है जो पिछले साल के मुकाबले 15.47 प्रतिशत कम है। वहीं जौ का रकबा 7.13 लाख हैक्टेयर है जो पिछले साल के 7.40 लाख हैक्टेयर के मुकाबले 3.63 प्रतिशत कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News