यूपी में हुआ SP-BSP के गठबंधन का ऐलान, समर्थकों ने पटाखे फोड़कर किया खुशी का इजहार

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 06:20 PM (IST)

वाराणसीः बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए यूपी की लोकसभा सीटों पर सपा नेता अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती एक साथ 2019 का चुनाव लड़ने को तैयार हो गए हैं। इसके लिए दोनों पार्टियों के प्रमुख ने आज लखनऊ में संयुक्त प्रेस कांफ्रेस कर साथ लड़ने की बात को पुख्ता किया। वहीं इस गठबंधन के बाद से सपा-बसपा के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। समर्थकों ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। समर्थकों ने हाथ में पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें लिखा था- गठबंधन की बधाई हो। 
PunjabKesari
बता दें कि, सपा-बसपा ने 38-38 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वहीं अमेठी और रायबरेली सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। इससे पहले सपा-बसपा और RLD ने साथ मिलकर उपचुनाव लड़ा था, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट और उप मुख्यमंत्री की फूलपुर सीट से सपा प्रत्याशियों को जीत मिली थी। जबकि कैराना सीट पर रालोद प्रत्याशी ने BJP से यह सीट छीनी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static