SP-BSP गठबंधन पर हार्दिक पटेल का बयान, कहा- संविधान बचाना है तो सबको एक होना पड़ेगा

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 05:26 PM (IST)

वाराणसीः समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद यूपी की राजनीति में हड़कंप मच गया। इस पर कई बड़े दिग्गज नेताओं प्रतिक्रिया आ चुकी है। इसी कड़ी में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने शनिवार को कहा कि यदि संविधान को बचाना है तो सभी को एकजुट होना ही पड़ेगा। पटेल ने इशारों ही इशारों में इस बात के भी संकेत दिए कि यदि उन्हें मौका मिलेगा तो वह बनारस से चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे।

पटेल ने कहा कि देश को बचाना है तो लोगों के हित की बात करनी होगी। संविधान को बचाना है तो सबको एक होना पड़ेगा। देश में गलत ताकतें राज करती हैं। अगर नही बोलेंगे तो फिर देश गुलाम हो जाएगा।

साथ ही उन्होंने वाराणसी से पीएम के खिलाफ चुनाव लड़के के सवाल पर कहा कि चुनाव लड़ने का फिलहाल कोई मन नहीं है, लेकिन यदि मौका मिलेगा तो वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए सोचा जाएगा। उन्होंने कहा,'' मैं सत्ता का विरोधी हूं और आगे भी रहूंगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static