बंदरगाहों पर परिवहन 4 फीसदी बढ़ा

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 04:48 PM (IST)

 

नई दिल्लीः देश के प्रमुख बंदरगाहों ने अप्रैल से दिसबर 2018 की नौ माह की अवधि के दौरान 51. 86 करोड़ टन माल की ढुलाई और लदान किया जबकि इससे पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह आंकड़ा 49.97 करोड़ टन रहा था। जहाजरानी मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में हल्दिया समेत कोलकाता, पारादीप, विशाखापत्तनम, कामराजार, चेन्नई, कोच्चि, नया मंगलूरू, जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट(जेएनपीटी) और दीनदयाल बंदरगाहों में जहाजों का परिवहन अधिक बढ़ा।

जहाजों का परिवहन सबसे अधिक 18.38 प्रतिशत कामराज बंदरगाह पर बढ़ा। इसके बाद कोच्चि बंदरगाह पर जहाजों का परिवहन 8.92 प्रतिशत, कोलकाता (हल्दिया समेत) 8.74 प्रतिशत, पारादीप में 8.11 प्रतिशत और जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट में 7.39 प्रतिशत बढ़ा। कामराजार बंदरगाह पर बढ़े परिवहन की मुख्य वजह कंटेनर में 41.20 प्रतिशत, अन्य मालवाहक जहाजों में 46.66 प्रतिशत, थर्मल और स्टीम कोल में 8.75 प्रतिशत और अन्य तरल पदार्थों की ढुलाई और लदान में आयी 7.5 प्रतिशत की तेजी है।

आलोच्य अवधि के दौरान सबसे अधिक मालों की ढुलाई और लदान दीनदयाल (कांडला) बंदरगाह पर हुई। इस अवधि में बंदरगाह से 8.49 करोड़ टन, पारादीप से 8.04 करोड़ टन,जेएनपीटी से 5.25 करोड़ टन , विशाखापत्तनम से 4.93 करोड़ टन और कोलकाता (हल्दिया समेत) से 4.58 करोड़ टन माल की ढुलाई हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News