यहां हजारों लोग फंसे इस गोरखधंधे में, लालच में आकर दांव पर लगा रहे उम्र भर की कमाई

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 11:31 AM (IST)

चम्बा : पिछले कुछ समय से जिला चम्बा में लोगों के खून पसीने की कमाई को लूटने के लिए कई प्रकार के नए धंधे खूब फलफूल रहे हैं लेकिन हैरानी की बात है कि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग इस पूरे मामले से अनजान बना हुआ है। इस बात का फायदा जालसाज उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पुख्ता जानकारी के अनुसार टी.वी., फ्रिज व अन्य घरेलू व कीमती सामना हर माह लक्की ड्रॉ के माध्यम से निकालने का धंधा जिला में जोर-शोर से चला हुआ है। जिला में इस धंधे की चपेट में सबसे अधिक चुराह व सलूणी घाटी आया हुआ है।

यहां हजारों लोग इस गोरख धंधे में फंस चुके हैं। यही नहीं जिला में इन दिनों बाइक खरीदने का धंधा भी खूब चला हुआ है। पैसे लगाकर बेहद कम समय में अधिक लाभ प्राप्त करने के लालच में आकर लोग अपनी उम्र भर की कमाई तक को दांव पर लगाए हुए हैं। चिंताजनक बात यह है कि जिला चम्बा में गुप्तचर विभाग सक्रिय है तो साथ ही पुलिस भी अपने स्तर पर ऐसे मामलों पर नजर रखती है लेकिन इस प्रकार के धंधे का सरेआम हल निकलने से इनकी सक्रियता पर प्रश्नचिन्ह लगाने के लिए लोगों को मजबूर कर रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News