ATM इस्तेमाल करने वाले सावधान, इस तरह आपका भी अकाउंट हो सकता है खाली

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 11:23 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): पुलिस ने ए.टी.एम. कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके थाना मूनक में केस दर्ज किया है। 

एटीम कैबिन में पहले से ही मौजूद था व्यक्ति
हवलदार बूटा सिंह ने बताया कि रविन्द्र सिंह ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि वह गत 5 जनवरी को अपनी पत्नी का ए.टी.एम. कार्ड लेकर पी.एन.बी. मूनक समीप स्थित ए.टी.एम. मशीन से पैसे निकलवाने गया था। जहां उसने अपने पर्सनल ए.टी.एम. कार्ड से 5 हजार रुपए निकलवा लिए व जब वह अपनी पत्नी के ए.टी.एम. कार्ड से पैसे निकलवाने लगा तो वहां पहले से ही मौजूद एक व्यक्ति ने उसकी मदद करने के बहाने बड़ी चालाकी से उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया। 

पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
उसे 6 जनवरी को पता लगा कि उसके ए.टी.एम. कार्ड से कोई अज्ञात व्यक्ति पैसे निकलवा रहा है जिस संबंधी उसने कैमरे चैक किए तो एक व्यक्ति जो उसके पास खड़ा था उसको उसने पहचान लिया व उसको काबू करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त नौजवान की पहचान सुरेन्द्र कुमार स्वरूप हुई। पुलिस ने मुद्दई के बयानों की जांच करने उपरांत सुरेन्द्र कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति विरुद्ध केस दर्ज करके अगली कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News