अशोक चावला ने एनएसई के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्लीः नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के चेयरमैन अशोक चावला ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालिया कानूनी घटनाक्रमों की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। एनएसई ने शुक्रवार को यह जानकारी दी हालांकि, एक्सचेंज ने इस बारे में कोई विशेष ब्योरा नहीं दिया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) एनएसई की को-लोकेशन सुविधा में कथित खामियों की जांच कर रहा है। नियामक यह भी पता लगा रहा है कि क्या कुछ ब्रोकरों को एक्सचेंज इस तीव्र फ्रिक्वेंसी कारोबार सुविधा में अनुचित पहुंच उपलब्ध कराई गई। एक्सचेंज ने एक बयान में कहा कि हालिया कानूनी घटनाक्रमों के मद्देनजर चावला ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आफ इंडिया लिमिटेड के निदेशक मंडल के लोक हित निदेशक-चेयरमैन के तौर पर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News