क्लर्क-692 की छंटनी परीक्षा का Result आऊट, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए पास

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 08:06 PM (IST)

हमीरपुर (अंकिता): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के तहत ली गई क्लर्क-692 की छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। चयन आयोग के सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अनुबंध के आधार पर भरे जाने वाले क्लर्क के 156 पदों के लिए नवम्बर माह में छंटनी परीक्षा आयोजित की थी। आयोग ने छंटनी परीक्षा के लिए 86,935 आवेदन स्वीकृत किए गए थे जिनमें से 59,848 अभ्यर्थी छंटनी परीक्षा में उपस्थित रहे। 59,848 में से 1660 अभ्यर्थियों ने छंटनी परीक्षा पास कर टंकण परीक्षा में अपनी जगह पक्की की है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं।

असिस्टैंट प्रोग्रामर की मूल्यांकन प्रक्रिया 29 को

वहीं चयन आयोग ने असिस्टैंट प्रोग्रामर की छंटनी परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथि घोषित कर दी गई है। चयन आयोग के सचिव ने बताया कि असिस्टैंट प्रोग्रामर की मूल्यांकन प्रक्रिया 29 जनवरी को चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में आयोजित की जा रही है। अभ्यर्थियों को संबंधित प्रमाण पत्रों व उनकी एक-एक स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना आवश्यक है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए चयन आयोग की वैबसाइट पर देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News