लोहड़ी फेस्टिवल को स्पेशल बना देंगे ये 6 डेकोरेशन आइडिया

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 03:59 PM (IST)

लोहड़ी का त्योहार आने ही वाला है, जिसकी धूम हर साल सभी पंजाबियों में देखने को मिलती हैं लेकिन जिन कपल्स की नई शादी या जिनका न्यू बॉर्न बेबी होता है, उनके घर इस त्योहार की रौनक खास होती हैं। लोग इस खुशी में कई प्रोग्राम या पार्टीज रखते हैं। ऐसे में अगर इन फंक्शन की डेकोरेशन भी लोहड़ी थीम पर हो तो मजा और बढ़ जाता है। 

PunjabKesari

अगर आप भी अपने लोहड़ी पर पार्टी या फंक्शन आर्गनाइज कर रहे हैं मगर अभी तक डेकोरेशन थीम नहीं सोची है तो परेशान न हो क्योंकि आज हम आपको कुछ आइडिया बताएंगे जो आपके इस त्योहार को और भी स्पेशल बना देंगे। 

PunjabKesari

लोहड़ी फेस्टिव के लिए बेस्ट कलरफुल डेकोरेशन

लोहड़ी का नाम सुनते ही सभी के मन में उल्लास और चेहरे पर खुशी छा जाती है। ऐसे में इस खुशी को दोगुना करती है लोहड़ी पर कलरफुल डेकोरेशन। इसके लिए आप रंग-बिरंगी झालर, पतंगे, पेपर लानटेन, लाइट्स, कैंडल्स, पर्दे व दुपट्टों इस्तेमाल कर सकते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

पतंगों का यूं करें इस्तेमाल

लोहड़ी पर पंजाबी स्टाइल की सजावट करना चाहते हैं तो पतंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं। पतंगों को आप अलग-अलग तरीके से डेकोरेट करते है जिसका आइडिया आप इन तस्वीरें से ले सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

रंग-बिरंगे दुपट्टे करें इस्तेमाल 

अगर रंग-बिरंगे फुलकारी वाले या प्लेन दुपट्टों को वॉल डेकोरेशन, ड्रेपिंग स्टाइल या टेबल डेकोरेशन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दुपट्टों को अट्रेक्टिव टच देने के लिए घूंघरू या लेसवर्क इस्तेमाल करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

खाट और परांदा 

आप लोहड़ी पर ट्रेडीशनल डेकोरेशन चाहते है तो पार्टी के माहौल को विंटेज लुक दे तो खाट को परांदों के साथ यूं सजाकर बैठक में बिछा दें। इससे मेहमान भी खुश होंगे और डेकोरेशन भी खास बन जाएगी। आप चाहे तो चाहें तो खाट यानी चारपाई की डेकोरेशन के लिए थ्रेड, ट्रांसपेरेंट बोटल या हैगिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लोहड़ी फोटो बूथ

मेहमानों द्वारा स्टाइलिश स्नैपशॉट लेने के लिए एक फोटो बूथ बनाएं, जिसको सजाने के लिए ब्राइट कलर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप फ्रेश फ्लॉवर्स, ब्लिंगी फ्रेम या अन्य अपनी पसंद की चीजों को यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

फायर बैलून 

अगर लोहड़ी फेस्टिव डेकोरेशन के लिए किसी प्रोफेशन व्यक्ति हायर कर रहे है तो उन्हें फायर बैलून बनाने के लिए कह सकते हैं। लकड़ी के लिए ब्राउन व बैलून पाइप्स के लिए रेड एंड येलो कलर यूज करें। 

PunjabKesari

PunjabKesari

अम्ब्रेला डेकोरेशन

लोहड़ी की स्पेशल डेकोरेशन के लिए कलरफुल, इम्ब्रॉयडर्ड, फुलकारी वर्क वाली अम्ब्रेला भी यूज कर सकते है। अम्ब्रेला थीम आप वॉल डेकोरेशन या टेबल सजाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। 


 PunjabKesari
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Recommended News

Related News

static