सोना 40 रुपए टूटा, चांदी 60 रुपए सस्ती

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग कमजोर पडऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए लुढ़ककर 33,030 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी भी 60 रुपए की गिरावट के साथ 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। गत दिवस स्थानीय बाजार में सोना पहली बार 33 हजार के पार पहुंचा था। आभूषण निर्माता इस स्तर पर खरीद करने से आज बचते दिखे। इससे पीली धातु में मामूली गिरावट देखी गई।

कारोबारियों का कहना है कि सोने को विदेशी बाजार से समर्थन मिल रहा है और इसलिए आगे इसमें तेजी लौट सकती है। विदेशों में शुक्रवार को सोना हाजिर 4.05 डॉलर की बढ़त में 1,292.15 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा आठ डॉलर की मजबूती के साथ 1,295.40 डॉलर प्रति औंस बोल गया।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में आर्थिक सुस्ती के मद्देनजर फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में वृद्धि का क्रम टूट सकता है। इसे डॉलर पर दबाव आया है तथा पीली धातु को बल मिला है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर की बढ़त में 15.68 डॉलर प्रति औंस पर रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News