ऊना में चम्बा का युवक 225 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 11:16 PM (IST)

ऊना/चम्बा: ऊना पुलिस ने वीरवार देर शाम जाडला कोयड़ी गांव में चम्बा के युवक से 225 ग्राम चरस पकड़ी। युवक गांव में घास काटने का कार्य करने आया हुआ था। इसी की आड़ में वह नशे का कारोबार चला रहा था। पुलिस ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार वीरवार देर सांय एस.आई.यू. के इंचार्ज अमरीक सिंह गश्त पर थे तो जाडला कोयड़ी गांव के लिंक रोड पर एक युवक को उन्होंने संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा।

जब उसको रोककर पुलिस ने पूछताछ की और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 225 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान गाज कुमार पुत्र घिमो राम गांव दिबहर जिला चम्बा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक गांव में घास काटने प्रत्येक वर्ष आता है। इसकी आड़ में यह नशे का धंधा चला रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला पुलिस कप्तान दिवाकर शर्मा ने बताया कि एस.आई.यू. की टीम ने चम्बा के युवक से 225 ग्राम चरस बरामद की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News