दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज - गिरीश नें टॉप सीड फारुख को ड्रॉ पर रोका

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 08:48 PM (IST)

दिल्ली ( निकलेश जैन ) इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे 17वे दिल्ली ग्रांडमास्टर शतरंज स्पर्धा में भारत के गिरीश कौशिक नें टॉप सीड तजाकिस्तान के फारुख ओमानतोव को ड्रॉ पर रोक लिया । किंग्स इंडियन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में दोनों खिलाड़ी 40 चालों में ड्रॉ मान लिया । दूसरे बोर्ड पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी प्रवीण थिप्से को रूस के ग्रांडमास्टर अलेक्ज़ेंडर प्रेडके नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपेनिंग में 58 चालों में हार का स्वाद चखाया । जबकि तीसरे बोर्ड पर भारतीय मूल के औस्ट्रेलिया के लिए खेलने वाले ऋषि सरदाना नें जॉर्जिया के लेवन पंसुलाइ को पराजित करते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की । 

भारतीय शीर्ष खिलाड़ियों के लिए आज दिन अच्छा नहीं बीता वैभव सूरी नें दूसरे राउंड में सौरभ आनंद से ड्रॉ खेलने के बाद तीसरे राउंड में भारत कुमार रेड्डी से ड्रॉ खेला । अभिजीत गुप्ता नें भी तीसरे राउंड में हमवतन उत्कल रंजन साहू से ड्रॉ खेला । हालांकि कई भारतीय खिलाड़ी लगातार तीसरे राउंड में जीत के साथ बढ़त बनाने में कामयाब रहे । दीपन चक्रवर्ती ,देवशीश दास , दीप्तयान घोष , अर्जुन एरगासी , डी गुकेश , नीलेश सहा , अदित्य मित्तल , नुबेरशाह शेख तीन अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । 

अब प्रतियोगिता में 7 राउंड बाकी है और मुक़ाबले अब दिन पर दिन कड़े होते जाने की उम्मीद है । 

देखे मैच का विश्लेषण चेसबेस इंडिया के सौजन्य से !


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News