सोना पहली बार 33 हजारी, चांदी 6 माह के उच्चतम स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 02:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशी बाजारों में पीली धातु के सात माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और घरेलू बाजार में जेवराती माँग बरकरार रहने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 270 रुपए चमककर पहली बार 33,000 रुपए के पार 33,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में आयी तेजी और औद्योगिक ग्राहकी निकलने से चांदी भी 410 रुपए की तेज छलामग लगाकर सात माह के उच्चतम स्तर 40,510 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।
PunjabKesari
पहली बार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 33,000 रुपए के रिकॉर्ड स्तर के पार पहुंचा है। हालांकि, ऑल इंडिया सर्राफा बाजार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एस.के. जैन ने बताया कि नोटबंदी के दौरान कालाबाजार में सोना 55 से 60 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक बिका था। उन्होंने कहा कि दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रही बढ़ोतरी जिम्मेदार है।
PunjabKesari
विश्लेषकों के मुताबिक, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से विदेशी बाजारों में सोने की चमक बढ़ गयी है। लंदन का सोना हाजिर 3.75 डॉलर की तेजी में 1,296.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मार्च का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1,296.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी हाजिर 0.04 डॉलर की तेजी के साथ 15.77 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News