कई सालों से बिजली की समस्या से जूझ रहा राहुल गांधी का संसदीय क्षेत्र अमेठी

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 12:21 PM (IST)

अमेठीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का संसदीय क्षेत्र अमेठी कई सालों से बिजली की समस्या (Problem of electricity) से जूझ रहा है। हालात यह हैं कि यहां लो वोल्टेज में बल्ब तो दूर मोबाइल (Mobile) तक चार्ज नहीं हो पाते हैं। हैरत वाली बात तो यह है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) समय-समय पर अमेठी आती रहती हैं। बावजूद इसके यहां बिजली की समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है।

गांव निवासी पिंटू वर्मा (Pintu Verma) का कहना है कि जब से लाइट लगी है, उसके बाद से लाइन के ऊपर 33 हजार वोल्ट का तार लाइन पर गिर गया था। तब से सबका मीटर जल चुका है। हालांकि, लाइन मैन आकर तार बना जाते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद लाइट फिर खराब हो जाती है । वहीं ज्यादा बिजली उत्पादन न करने के बाद भी 10, 12, 13 हजार इस तरह से बिल आता है। इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

डीएम शकुंतला गौतम (Shakuntala Gautam) का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। अब मामला सामने आने पर तुरंत जांच कराई जाएगी और लो वोल्टेज की समस्या का निदान किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static