CES 2019 : कम समय में मंजिल तक पहुंचाएगी Nexus एयर टैक्सी

1/10/2019 11:40:54 AM

ऑटो डेस्क- CES 2019 इवैंट के दौरान एयरोस्पेस कम्पनी बैल ने भविष्य के ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को शोकेस किया है। इवैंट के दौरान अत्याधुनिक तकनीक से लैस Nexus एयर टैक्सी को दिखाया गया है जो आने वाले समय में शहरी इलाकों में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह तक कम समय में पहुंचाने में मदद करेगी। इसमें 5 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। 

PunjabKesariहाइब्रिड इलैक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम होने की वजह से इसे एक बार फुल चार्ज कर 150 मील (लगभग 241 किलोमीटर) तक का रास्ता तय किया जा सकता है। इसे 6 रोटर डिजाइन पर आधारित तैयार किया गया है जिससे किसी भी जगह इस एयर टैक्सी को वर्टिकली टेक ऑफ व लैंड करवाया जा सकता है।

PunjabKesariआपको बता दें कि जनसंख्या के ज्यादा होने से मौजूदा वर्तमान परिवहन प्रणाली के जरिए एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने में समस्या होती है, वहीं प्रदूषण भी बढ़ रहा है और इसी वजह से अब एयरटैक्सी को जल्द लाने पर काम हो रहा है। इसे सेना व आपातकालीन समय में उपयोग के लिए काफी खास माना गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static