ऑस्ट्रेलिया में जेलीफिश का आतंक, समुद्री बीच किए बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jan 09, 2019 - 11:31 AM (IST)

क्वींसलैंडः ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर समुद्री बीच पर ब्लूबॉटल जेलीफिश का आतंक फैलने के बाद इस बीच को बंद कर दिया गया है। ब्लूबॉटल जेलीफिश का झुंड अब तक करीब 4,000 लोगों को डंक मार चुकी है। सर्फ लाइफ सेविंग क्वींसलैंड ने जानकारी दी कि इसने सोमवार को 304 लोगों का उपचार किया है जिन्हें जहरीले ब्लूबॉटल जेलीफिश ने डंक मारा था।
PunjabKesari
पूरे सप्ताहांत 3,595 लोगों का इलाज किया जा चुका है। इसने एक ट्वीट में कहा, 'ब्लूबॉटल का झुंड रेनबो बीच की तरफ आ रहा है। लाइफसेवर बीच को बंद कर रहे हैं। प्लीज पानी से दूर रहिए। ये ब्लूबॉटल जेलीफिश पूर्वोत्तर में चल रही तेज हवा के कारण समुद्र तट पर आ गए हैं।
 

ऑस्ट्रेलियन असोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, इसी अवधि में साल भर पहले 22,382 लोगों ने मेडिकल ट्रीटमेंट कराया था। औसतन हर साल ब्लूबॉटल के डंक मारने की 10,000 केस सामने आते हैं।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News