गर्म हो सकता है रहस्यमय ‘डार्क मैटर’

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 12:13 PM (IST)

सिडनी: वैज्ञानिकों ने अध्ययन में पाया है कि आकाशगंगाओं में तारों के निर्माण के परिणामस्वरूप रहस्यमय ‘डार्क मैटर’ गर्म हो सकता है और चारों ओर घूम सकता है। समझा जाता है कि ब्रह्मांड का ज्यादातर हिस्सा ‘डार्क मैटर’ से बना हुआ है।

यह प्रकाश के संपर्क में नहीं आता है और इसे सिर्फ इसके गुरुत्व प्रभावों के जरिए महसूस किया जा सकता है। यह अध्ययन ‘मंथली नोटिसेज ऑफ द रॉयल एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है। यह डार्क मैटर के गर्म होने के बारे में प्रथम साक्ष्य है।

ब्रिटेन के यूनिर्विसटी ऑफ सर्रे, अमरीका के कारनेगी मेलन यूनिर्विसटी और स्विट्जरलैंड के ई.टी.एच. जूरिख के वैज्ञानिक निकट की आकाशगंगाओं के केन्द्र में डार्क मैटर के साक्ष्यों की तलाश करने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News