राम मंदिर मामले में स्मृति ईरानी का बयान- अदालत की कार्रवाई में बाधा डालती है कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 09:09 AM (IST)

अमेठी(उप्र): केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राम मंदिर मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर अदालत की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाया। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को राम मंदिर मुद्दे पर अपने वकीलों के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह लोगों की आस्था का सवाल है। उन्होंने कहा कि जनता और राम भक्त कांग्रेस से सवाल करें कि क्या उनके नेता 3 राज्यों के चुनाव के लिए ही जनेऊ धारण करते हैं।

उल्लेखनीय है कि स्मृति ईरानी ने 2014 का लोकसभा चुनाव यहीं से लड़ा था और वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हार गई थीं लेकिन उन्होंने अमेठी की जनता से बराबर संपर्क बनाए रखा। उम्मीद है कि आगामी लोकसभा चुनाव भी स्मृति ईरानी यहीं से लड़ें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static