उत्तर प्रदेश में अपराधिक वारदातों में आई कमी: ओपी सिंह

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 11:12 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के हमले जारी हैं। इसी बीच प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने दावा किया कि लाख चुनौतियों के बावजूद पुलिस अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफल रही है, जिसके चलते राज्य में अपराध में कमी आई है। वाराणसी में 21-23 जनवरी के बीच आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सिंह ने संवादाताओं से कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने का अभियान सफलता पूर्वक चल रहा है।

गाजीपुर और बुलंदशहर में पुलिसकर्मियों की भीड़ द्वारा की गई हत्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नही जाएगा। बुलंदशहर में आरोपी योगेश राज को गिरफ्तार किया गया तथा गाजीपुर के हत्यारोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। संबंधित पुलिस अधिकारियों को अभी से ही विशेष तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static