मुंबई इंटरनेशनल शतरंज - भारत के सन्दीपन और विकाश सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 09:06 PM (IST)

मुंबई ( निकलेश जैन ) भारतीय शीतकालीन इंटरनेशनल ग्रंड्मास्टर शतरंज श्रंखला के दूसरे पड़ाव मुंबई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में शुरुआती चार राउंड के बाद भारत के दो खिलाड़ी ग्रांड मास्टर संदीपन चंदा और विकाश एनआर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है पर साथ ही भोपाल इंटरनेशनल के विजेता वियतनाम के ट्रान मिन्ह भी 5 मैच के बाद 4.5 अंक बनाते हुए सबसे आगे चल रहे है । तीनों खिलाड़ियों नें अभी तक चार जीत और एक ड्रॉ के सहारे यह अंक जुटाये है । राउंड 5 के मैच में आज पहले टेबल पर सन्दीपन नें बांग्लादेश के अनुभवी ग्रांडमास्टर जियौर रहमान को पराजित किया जबकि दूसरे टेबल पर ट्रान नें भारत के इंटरनेशनल मास्टर नुबेर शाह को अपना शिकार बनाया । तीसरे टेबल पर विकाश एनआर के सामने थे हमवतन बालसुब्रमण्यम जिन पर उन्होने एक आसान जीत दर्ज की । 

प्रतियोगिता में 20 देशो के खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें 19 ग्रांडमास्टर ,2 महिला ग्रांडमास्टर ,26 इंटरनेशनल मास्टर और 7 महिला इंटरनेशनल मास्टर भाग ले रहे है । बेलारूस के अलेक्सेज़ आलेक्सान्द्रोव टॉप सीड है जबकि भारत की ओर से सन्दीपन चंदा शीर्ष भारतीय है । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News