सफाई कर्मियों ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें, लगाए 2019 चुनाव बहिष्कार के होर्डिंग

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 02:24 PM (IST)

 

मेरठः लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों ने इस बार लोकसबा चुनाव से पहले सरकार की परेशानियों को बढ़ाने का मन बना लिया है। उसी क्रम में सफाई कर्मचारियों ने मेरठ की सड़कों पर बाकायदा चुनावी बहिष्कार के होर्डिंग लगा दिए हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जो कोई उनकी संविदा बहाल करेगा उसे ही सफाई कर्मचारी अपना वोट देंगे।

दरअसल, मेरठ में 2215 सफाई कर्मचारी एक लंबे समय से अपनी संविदा बहाली की मांग कर रहे हैं और अपनी मांग को लेकर कई बार प्रदर्शन ही कर चुके हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि सरकार उनके बारे में नहीं सोच रही है और उनसे जो वादे किए गए थे उन्हें पूरा नहीं कर रही है।

सफाई कर्मचारियों ने मन बनाया है कि वह लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। उसी पार्टी या नेता वोट देंगे, जो उनकी संविदा बहाली की मांग को मानेगा। साफ तौर पर कहा जाए तो चुनाव से पहले सरकार इस मुद्दे पर घिरती दिखाई दे रही है। अब देखना यह होगा सरकार इन नाराज सफाई कर्मियों को किस तरह मना पाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static