सफला एकादशी पर कौन सी पूजा दिलाएगी आपको सफलता ?

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 04:26 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(Video)
मंगलवार दिनांक 01.01.2019 को पौष कृष्ण एकादशी पर सफला एकादशी मनाई जाएगी। इस एकादशी के देव श्रीनारायण हैं अतः उनके निमित आंवला, अनार व लौंग अर्पित करके दिन में दीपदान व रात्रि में जागरण किया जाता है। श्रीकृष्ण ने युधिषठिर को सफला एकादशी का महात्म बताते हुए कहा था कि चंपावती के राजा महिष्मत का सबसे छोटा पुत्र लुंपक अति दुष्ट था। एक दिन राजा ने उसे राज्य से निकाल दिया। वह जंगलों में भटकते हुए तीन दिन भूखा रहा और बाद में उसने साधु की शरण ली। उस दिन सफला एकादशी होने के कारण उसे भोजन नहीं मिला। साधु ने उसका सत्कार किया। जिससे लुंपक का हृदय परिवर्तित हुआ। वो वहीं रहकर भक्ति मार्ग पर चलकर एकादशी व्रत करने लगा। महात्मा के वेश में स्वयं महाराज महिष्मत ने उसे दर्शन देकर उसे राजपाठ सौंप दिया। सफला एकादशी के विधिवत व्रत-पूजन से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है, बाधित कार्य संपन्न होते हैं व कार्यों में सफलता मिलती है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पूर्व दिशा में लाल कपड़ा बिछाकर उसपर भगवान सत्य नारायण के चित्र को स्थापित कर विधिवत षोडशोपचार पूजन करें। तांबे के दीपक में गाय के घी में सिंदूर मिलाकर दीपक करें, केवड़े की धूप करें, तुलसी दल चढ़ाएं, दूध, घी, सेब की खीर का भोग लगाएं तथा 108 बार विशिष्ट मंत्र जपें। इसके बाद भोग किसी गरीब बच्चे को दान दें।
PunjabKesari
दिन का मुहूर्त: सुबह 11:08 से दिन 14:48 तक।

शाम का मुहूर्त: शाम 17:21 से शाम 18:54 तक।

रात का मुहूर्त: रात 00:32 से सुबह 07:18 तक। (अमृत काल व त्रिपुष्कर योग)

स्पेशल मंत्र: ॐ नारायणाय सत्यपराक्रमाय नमः ॥ 
PunjabKesari
स्पेशल टोटके: 
भौतिक सुखों की प्राप्ति के लिए:
श्रीनारायण पर केले चढ़ाएं।

बाधित कार्य से मुक्ति के लिए: श्रीनारायण पर चढ़ा हरा धागा कलाई पर बांधें।

हर काम में सफलता के लिए: श्रीनारायण पर चढ़ी 11 सबूत सुपारी तिजोरी में रखें।
PunjabKesari
गुडलक के लिए: भगवान सत्यनारायण पर चढ़ा लाल रुमाल जेब में रखें।

विवाद टालने के लिए: भगवान सत्यनारायण पर चढ़े पीपल के 2 पत्ते जलप्रवाह करें। 

नुकसान से बचने के लिए: लाल चंदन की माला से ॐ सत्य-नारायणाय सिद्धाय नमः मंत्र का जाप करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भगवान सत्यनारायण पर चढ़ा गेंदे का फूल ऑफिस की डेस्क में रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: भगवान सत्यनारायण पर चढ़े लाल चंदन से नोटबुक पर हरि लिखें।
PunjabKesari
फॅमिली हैाप्पीनेस के लिए: भगवान सत्यनारायण पर तुलसी पत्र व शहद चढ़ाएं। 

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान सत्यनारायण पर चढ़ा कालवा लेफ्ट हैंड की कलाई में बाधें।  
इस छोटे से उपाय से कैसा भी confusion होगा दूर(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News