सार्वजनिक स्थल पर नमाज की इजाजत नहीं देना सही फैसला : राणा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 01, 2019 - 12:08 PM (IST)

कानपुरः नोएडा के पार्क में नमाज पढ़े जाने पर रोक लगाने संबंधी स्थानीय प्रशासन के फैसले को तर्कसंगत करार देते हुए उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों का प्रयोग इबादत के लिए किए जाने को जायज नहीं ठहराया जा सकता।  राणा ने पत्रकारों से कहा कि पिछली सरकारों के लचर रवैये के चलते नोएडा के पार्क में नमाज पढ़ी जाने लगी जो पूरी तरह से कानून का उल्लंघन है और इसी के चलते उसमें रोक लगाई गई है। यही नहीं देश के किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती और इस पर न्यायालय एवं प्रशासनिक अधिकारी अपना काम कर रहे हैं जिसको अनावश्यक तूल नहीं देना चाहिए।  

पार्को में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की लगाई जा रही शाखाओं पर पूछे जाने पर राणा ने कहा कि स्वयं सेवक की देश में एक बेहतरीन भूमिका है। स्वयं सेवक चाहे भूकंप के क्षेत्र में हो, आदिवासी क्षेत्र हो या शिक्षा का क्षेत्र हो हर जगह देश हित में काम कर रहा है। इसी के चलते देश की नेशनल परेड में संघ के कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया था, क्योंकि इनकी भूमिका राष्ट्र निर्माण के क्षेत्र में रही है। राष्ट्र निर्माण में जो संगठन काम कर रहा हो वो समाज हित और राष्ट्र हित में है। इसलिए आरएसएस राष्ट्र के हित में काम करने वाला संगठन है और इसको नमाज से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static