1 साल पुराना वीडियो बना डर का कारण, लोगों ने झूलों से बनाई दूरी

12/14/2018 4:34:13 PM

उज्जैन: जिले में एक सप्ताह से व्हाट्सएप एप्लीकेशन पर मेले में झूले की पालकी टूटने से लोगों के गिरने और एक लड़की की मौत का वीडियो वायरल हो रहा है। इन दिनों नदी किनारे कार्तिक मेला चल रहा है और इस झूठे वीडियो के वायरल होने का असर झूला संचालकों के धंधे पर पड़ रहा है। ऐसे वीडियो देखने के बाद लोग अब झूलों में बैठने से डर रहे है।

PunjabKesari
झूला संचालक तेजूबाबा का कहना है,कि झूले से गिरने की जो वीडियो इन दिनों लोग मोबाइल पर देख रहे हैं। वह 1 साल पुराना महाराष्ट्र का है। इस वीडियो से उज्जैन मेले का कोई सरोकार नहीं है। जबकि मेले में लगने वाले झूलों की प्रशासनिक परमिशन होती है। जिसके अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियरों द्वारा झूलों की बनावट, विद्युत सप्लाइ, सुरक्षा के उपाय सभी बिंदुओं पर जांच के बाद ही झूला संचालक को सर्टिफिकेट देकर परमिशन दी जाती है। प्रतिदिन सुबह से शाम तक झूलों की बारीकी से जांच के बाद ही उन्हें चलाया जाता है।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News