कोच हरेंद्र ने खराब अंपायरिंग पर मढ़ा हार का जिम्मा, कहा- कप जीतने का मौका छीन लिया

punjabkesari.in Friday, Dec 14, 2018 - 09:59 AM (IST)

भुवनेश्वर: नीदरलैंड के हाथों विश्व कप क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद अंपायरिंग पर ऊंगली उठाते हुए भारतीय हाॅकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि खराब अंपायरिंग ने एशियाई खेल के बाद उनकी टीम से कप जीतने का मौका भी छीन लिया । नीदरलैंड से 1 - 2 से हारने के बाद हरेंद्र ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मेरी समझ में नहीं आता कि अमित रोहिदास को दस मिनट का पीला कार्ड क्यों दिखाया गया जबकि मनप्रीत को पीछे से धक्का मारने पर भी डच खिलाड़ी को कोई कार्ड नहीं मिला । 

कोच हरेंद्र ने कहा- खराब अंपायरिंग के कारण भारत मैच हारा 
sports news, Hockey news in hindi, hockey world cup, indian hockey, loss, Quarter finals, Netherlands, world cup, out
हम एशियाई खेल के बाद विश्व कप जीतने का मौका भी खराब अंपायरिंग से गंवा गए।’ हरेंद्र ने कहा, ‘मैं इस हार के लिए माफी चाहता हूं लेकिन जब तक अंपायरिंग का स्तर नहीं सुधरेगा, हम ऐसे ही नतीजों का सामना करते रहेंगे। भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, ‘दो बड़े टूर्नामेंटों में हमारे साथ ऐसा हुआ। लोग हमसे पूछते हैं कि हम जीत क्यों नहीं रहे । हमारी टीम के प्रदर्शन में सुधार क्यों नहीं आ रहा लेकिन हम क्या जवाब दें।’ हरेंद्र ने शिकायत दर्ज करने से इनकार करते हुए कहा, ‘मेरे कैरियर में किसी भी विरोध का नतीजा अच्छा नहीं रहा है। हम इसे गरिमा के साथ स्वीकार करते हैं लेकिन तटस्थ अंपायरिंग की भी मांग करते हैं। अंपायर का एक गलत फैसला किसी टीम की चार पांच साल की मेहनत पर पानी फेर देता है।’
sports news, Hockey news in hindi, hockey world cup, indian hockey, loss, Quarter finals, Netherlands, world cup, out
हार के बावजूद कोच ने अपने खिलडिय़ों की तारीफ करते हुए कहा, ‘उन्होंने बराबरी से मुकाबला किया और मैं उनको सलाम करता हूं। दोनों टीमों ने काफी आक्रामक हाॅकी खेली और कई बार आप सही पोजिशन पर नहीं रहते या स्टिक सही जगह नहीं होती तो यह सब होता रहता है। गोलकीपर के बिना भी जिस तरह से मेरे खिलाड़ी खेल, उनको सलाम है।’ भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कह, ‘हमने विश्व कप तक की रणनीति बनाई थी। अब हाॅकी इंडिया के साथ बैठकर आगे के बारे में सोचेंगे। हम प्रो लीग नहीं खेल रहे हैं लेकिन जहां भी होगी, हम जायेंगे ताकि टेस्ट मैच खेल सकें ।’ 

डच कप्तान ने अंपायरिंग को ठहराया सही 
sports news, Hockey news in hindi, hockey world cup, indian hockey, loss, Quarter finals, Netherlands, world cup, out
उधर डच कोच मैक्स कैलडेस ने अंपायरिंग की आलोचना को बेवजह बताते हुए कहा, ‘अंपायरों ने मैच नहीं खेला, हमने खेला और हम जीते । हारने के बाद इस तरह की बातें होती है लेकिन चैम्पियंस ट्राॅफी में फैसला हमारे खिलाफ गया था जब हमने भारत से ड्राॅ खेला। अंपायर अपना काम करते हैं और खिलाड़ी अपना।’ डच कप्तान बिली बाकेर ने भी अंपायरिंग को सही ठहराते हुए कहा, ‘हमें अंपायरिंग से कोई शिकायत नहीं है। कई बार फैसले टीम के पक्ष में नहीं होते लेकिन उनका सामना करना पड़ता है। हमारी टीम बेहतर थी और हालात के अनुरूप खुद को ढालकर हमने अच्छा खेला ।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News