HRTC बस पेड़ से टकराई, चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 10:55 PM (IST)

चम्बा: एच.आर.टी.सी. बस चालक अगर सूझबूझ से काम लेते हुए अपनी बस को पेड़ के साथ न टकराता तो वीरवार को सुराड़ा-चामुंडा मार्ग पर एक बड़ा बस हादसा हो जाता। राहत की बात यह रही है कि इस मामले में कोई भी हताहत नहीं हुआ तो साथ ही सभी सवारियां सुरक्षित रूप से उतार दी गईं। जब यह घटना घटी तो उस समय इस बस में करीब 30 सवारियां बैठी हुई थीं जोकि चम्बा की ओर आ रही थीं। सवारियों में संतोष कुमारी, लक्ष्मी शर्मा, कुलदीप कुमार, जगत राम, हेमराज, ममता, जोगिंद्र, जितेंद्र, हितेश कुमार व सूरज ने बताया कि वे वीरवार की दोपहर को अगाहर-जुम्हार-चम्बा रूट वाली बस में सवार होकर चम्बा को जा रहे थे।

बस की ब्रेक हो गई थी फेल

जैसे ही जिला मुख्यालय के पास चामुंडा मंदिर के समीप यह बस पहुंची तो बस की रफ्तार थोड़ी तेज हो गई। जैसे ही बस मंदिर से न्यायाधीश आवास के पास पहुंची तो वहां सड़क के किनारे मौजूद एक पेड़ के साथ बस टकरा गई। बस में बैठी सभी सवारियां हैरान व परेशान हो गईं। उन्होंने इस बारे में जब बस चालक से पूछा तो उसने बताया कि चूंकि बस की ब्रेक फेल हो गई थी जिस वजह से उसेे बस को रोकने के ऐसा करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News