शिवराज का बड़ा बयान, कभी केन्द्र की राजनीति में नहीं जाऊंगा

12/13/2018 6:52:35 PM

भोपाल: विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी खेमे में हलचल तेज हो गई है। पार्टी नेता खुलकर विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मैं केंद्र नही जाऊंगा। यहीं मरूंगा, मेरा दिल एमपी में ही है, अर्थी उठने तक जनता की सेवा करूंगा। उन्होंने कहा कि जनता के लिए चौकीदारी करनी पडे तो करूंगा।

PunjabKesari

भोपाल में मीडिया से बात करते हुए शिवराज ने कहा कि, 'मैं अब से रोज बीजेपी कार्यालय में बैठूंगा। जनता के लिए जिऊंगा और जनता के लिए मरूंगा। ह्दय और अंतर आत्मा से अपनी जनता से जुडा हूं। मध्यप्रदेश नही छोड सकता, जब तक सांस चलेगी जनता की सेवा करता रहूंगा। अर्थी उठने तक जनता की सेवा करूंगा। मेरा आदि, मध्य और अंत मध्यप्रदेश है। कभी केंद्र की राजनीति में नहीं जाऊंगा और ना ही राजनीति से संन्यास लूंगा। मैं बहुत विनम्र हूं, मेरे लिए हार जीत मायने नहीं रखती। जनता के लिए चौकीदारी करनी पडे तो करूंगा। शिवराज और बीजेपी अलग अलग नहीं है।' शिवराज के इस बयान के बाद से उनके केन्द्र में जाने की अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News