लापता चीनी फोटोग्राफर गिरफ्तार, पुलिस ने की पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 06:03 PM (IST)

बीजिंगः चीन के पश्चिमोत्तर में स्थित अशांत प्रांत शिनजियांग में पिछले महीने लापता एक चीनी फोटो पत्रकार की पत्नी ने बताया कि उनके पति को स्थानीय प्रशासन ने आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया है। बृहस्पतिवार को द एसोसिएटेड प्रेस को फोटो पत्रकार लु ग्वांग की पत्नी शु शियोली ने बताया कि चीन के अधिकारियों ने पुरस्कार विजेता फोटो पत्रकार को चीन के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित शिनजियांग के काशगर शहर में पुलिस ने गिरफ्तार किया।

शियोली न्यूयॉर्क में रहती हैं और पुलिस ने बुधवार को परिवार से इस संबंध में संपर्क किया। उन्हें अभी तक आरोपों के संबंध में कोई लिखित नोटिस नहीं मिला है। ग्वांग लु पिछले 25 साल से फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं और इस दौरान उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें खींची जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। उनकी तस्वीरों में चीन के आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन के पीछे का क्रूर चेहरा देखने को मिलता है। उन्होंने यहां के औद्योगिक प्रदूषण, श्रमिकों के साथ अन्याय और एड्स बीमारी से प्रभावित गांवों और चीन में अफ्रीकी लकड़ी के अ‍वैध आयात को दिखाने वाली तस्वीरें खींची थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News