थमसर दर्रे में 15 फुट बर्फबारी, शेष विश्व से कटा बड़ा भंगाल

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 05:32 PM (IST)

पपरोला (गौरव): जिला कांगड़ा की अति दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल शेष विश्व से कट चुकी है। जानकारी मिली है कि बड़ा भंगाल की ओर जाने वाले पैदल मार्ग व थमसर दर्रे पर करीब 10 से 15 फुट बर्फ गिर चुकी है। इसके अलावा विश्व विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग सहित छोटा भंगाल के बड़ाग्रां गांव ने बर्फ  की चादर ओढ़ ली है। बुधवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद धौलाधार की पहाडिय़ों ने चांदी रूपी बर्फ  का शृंगार कर लिया है। बिलिंग में टेक ऑफ  प्वाइंट के नीचे 2 किलोमीटर तक हुई बर्फबारी के बाद दिसम्बर के अंतिम सप्ताह बिलिंग में पर्यटकों की संख्या में इस बार बढ़ौतरी होने के आसार हैं।

क्या कहते हैं एस.डी.एम. बैजनाथ

बैजनाथ के एस.डी.एम. विकास शुक्ला ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस बार दुर्गम घाटी बड़ा भंगाल में भरपूर मात्रा में राशन की सुविधा का प्रावधान कर दिया है। उन्होंने बताया कि अभी तक बड़ा भंगाल में 40 से 50 लोग वहां रह रहे हैं, जबकि अन्य सभी लोग बीड़ वापस आ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News