सोनिया के गढ़ रायबरेली पहुंचे योगी, PM के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 04:48 PM (IST)

रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 16 दिसंबर के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रायबरेली पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा स्थल का जायजा लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की।

PunjabKesariयोगी आदित्यनाथ अपने चॉपर से सीधे रेल कोच फैक्ट्री परिसर में बने हैलीपैड पर उतरे। सबसे पहले योगी मंच स्थल पर पहुंचे, यहां पर जनसभा स्थल की तैयारियों के बाबत अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि अभी तक मिट्टी को बराबर क्यों नहीं किया गया है। उन्होंने मंच पर लगे लोहे के एंगल को थोड़ा और आगे ले जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रेल कोच कारखाने का भी निरीक्षण किया।

PunjabKesariबता दें कि, रायबरेली दौरे पर पीएम मोदी मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वह जिले को कई अन्य सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static