CM के पास चार्जशीट है तो किसने जांच करवाने से रोका है: सुक्खू (Watch Video)

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 04:36 PM (IST)

तपोवन(धर्मशाला) (सुरेन्द्र): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास यदि कोई 5 साल की चार्जशीट है तो उन्हें किसने जांच करवाने से रोका है? यदि मुख्यमंत्री के पास तथ्य हैं और चार्जशीट हैं तो वह जांच करवाएं। यह बात यहां पंजाब केसरी से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कांग्रेस राज्यपाल को चार्जशीट सौंपेगी जिसमें सरकार में अनियमितताओं सहित आपराधिक छवि वाले नेताओं के केस वापस लेने के मामले शामिल रहेंगे। 

सुक्खू ने कहा कि अब जयराम ठाकुर प्रथाओं में बदलाव लाने की बात कर रहे हैं लेकिन वह यह भूल रहे हैं कि चार्जशीट लाने की प्रथा भाजपा ने ही शुरू की थी। सुक्खू ने कहा कि अच्छे के लिए बदलाव हो तो उसका स्वागत है लेकिन अनियमितताओं को उजागर करना और जनता की अदालत में लेकर जाना विपक्ष का नैतिक कर्तव्य है। लोकसभा चुनावों को लेकर सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि टिकटों का फैसला अभी नहीं हुआ है। हिमाचल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की राय के बाद ही इसका फैसला हाईकमान करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News